शिव की आधी परिक्रमा क्यों की जाती है ?
शिवलिंग पर चढ़े हुए पुष्प-बिल्वपत्र, जल, दूध आदि सामग्री का लांघन करने से व्यक्ति की बुद्धि नष्ट हो जाती है। कई गंभीर रोग भी हो सकते हैं। उन पर चढ़ा हुआ दूध, पानी आदि सामग्री एक तरफ बहती है।अतः उस तरफ का लांघन न करते हुए, शिवलिंग की आधी परिक्रमा ही की जाती है।
लाल रिबन में बंधे सिक्के शुभ माने जाते हैं।
फेंगशुई में लाल रिबन से बंधे सिक्कों को बहुत ही शुभ माना जाता है। इनसे घर की नेगेटिव एनर्जी खत्म होती है और पॉजिटिविटी बढ़ती है। काम में सफलता चाहिए तो घर के मेन गेट में अंदर की तरफ ये सिक्के लटकाने चाहिए।
घरों में देहरी पर क्यों न बैठें ?
आज भी कई घरों में देहरी पर बैठना अशुभ समझा जाता है। मान्यता है कि देहरी पर बैठने से आयु क्षीण होती है। पौराणिक कथा है कि भगवान ने नरसिंह अवतार में देहरी पर बैठकर ही हिरण्यकश्यप का वध किया था। क्योंकि उसे वरदान था कि वह जल, थल, आकाश, पाताल, घर के बाहर या अंदर, शस्त्र, व्यक्ति अथवा पशु के मरने से भी नहीं मरेगा।
कच्ची हल्दी
अगर हल्दी वाले दूध का पूरा फायदा चाहते हैं तो कच्ची हल्दी का सेवन करना चाहिए। सूखी हल्दी को घर में पीसकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।