CBSEclass 7 Hindi (हिंदी)EducationHindi Grammarletters/पत्र लेखनNCERT class 10thPunjab School Education Board(PSEB)

प्रार्थना पत्र


जुर्माना माफ़ कराने के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना-पत्र।


परीक्षा भवन

नई दिल्ली

दिनांक : 7 नवंबर, 20XX

प्रधानाचार्य

मॉडर्न स्कूल

बाराखंभा रोड

नई दिल्ली

विषय : जुर्माना माफ़ कराने हेतु

श्रीमान जी

निवेदन है कि मैं कक्षा 9वीं ‘क’ का छात्र हूँ। विद्यालय में 1 नवंबर से सर्दियों की यूनिफ़ार्म पहननी अनिवार्य थी। मैंने भी अपने स्कूल से ही यूनिफ़ार्म समय से पहले खरीद ली थी, लेकिन पहनकर नहीं देखी थी। 1 नवंबर की सुबह मैंने जब यूनिफ़ार्म पहनकर देखी तो वह बहुत छोटी थी। अतः उस दिन मैं स्कूल में गर्मियों की यूनिफार्म पहनकर ही आ गया था। जब मैं स्कूल में यूनिफ़ार्म बदली करवाने गया तो उन्होंने कहा कि अब दो दिन बाद ही बड़ी यूनिफार्म मिल पाएगी। मुझे चार दिन तक नई यूनिफ़ार्म का इंतज़ार करना पड़ा। अब मैं 6 नवंबर से यूनिफार्म पहनकर आने लगा हूँ, पर पिछले दिनों यूनिफ़ार्म न पहनने के लिए मुझ पर 10 रुपये रोज़ के हिसाब से 50 रुपये जुर्माना लग गया है। मैं यह जुर्माना देने में असमर्थ हूँ। कृपया मेरी विवशता को समझते हुए जुर्माना माफ़ करने का अनुग्रह करें।

धन्यवाद सहित ।

आपका आज्ञाकारी शिष्य

क० ख०ग०

कक्षा-9वीं ‘क’