प्रश्न. 2023 में विश्व जल सप्ताह कब मनाया गया?
उत्तर : विश्व जल सप्ताह 20 से 24 अगस्त तक वाटरफ्रंट कांग्रेस सेंटर, स्टॉकहोम में आयोजित हुआ। विश्व जल सप्ताह, 1991 से स्टॉकहोम अंतरराष्ट्रीय जल संस्थान द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है। इस साल इस दिवस की थीम – सीड्स ऑफ चेंज : इनोवेटिव सोल्यूशंस फॉर ए वॉटर रखी गई है।