पत्रों के प्रकार
पत्रों को मुख्य रूप से निम्नलिखित श्रेणियों में विभाजित किया जा सकता है:
1. अनौपचारिक पत्र 2. औपचारिक पत्र ।
1. अनौपचारिक पत्र – जिन व्यक्तियों के साथ हमारे नज़दीकी, घनिष्ठ एवं आत्मीय संबंध होते हैं, उन्हें लिखे गए पत्र अनौपचारिक पत्र कहलाते हैं। ये व्यक्तिगत पत्र होते हैं और इनकी भाषा भी अनौपचारिक होती है। परिवार के सदस्यों तथा सगे-संबंधियों व मित्रों को लिखे जाने वाले पत्र इसी श्रेणी में आते हैं।
अनौपचारिक या व्यक्तिगत-पत्रों के निम्नलिखित भेद हैं :
• निमंत्रण-पत्र
• संवेदना-पत्र
• बधाई – पत्र
• धन्यवाद-पत्र
• शुभकामना पत्र
• सूचना, सद्भावना व अन्य पत्र ।
2. औपचारिक पत्र – सरकारी, गैर-सरकारी तथा अर्धसरकारी, प्रार्थना-पत्र, आवेदन-पत्र, संपादक का पत्र, व्यावसायिक- पत्र आदि औपचारिक-पत्रों के अंतर्गत आते हैं।