दही से त्वचा में निखार आने के साथ साथ दाग धब्बे भी दूर होते हैं।
चेहरे की क्लींजिंग के लिए 1 चम्मच दही और 5-6 बूंदें गुलाब जल की डालकर मिला लें।
इससे चेहरे और गर्दन पर मसाज करने से धूल और गन्दगी निकल जाएगी।
इसके बाद हल्के हाथों से ताजे पानी से मुँह धोने से एक ताजगी महसूस होगी।
मसाज करने के लिए एक चम्मच दही और आधा चम्मच शहद लें। इसे गालों पर लगाते हुए उंगलियों को ऊपर की ओर ले जाते हुए मसाज करें।
फिर प्रेशर पॉइंट दबाते हुए मसाज करें। दोनों हाथों की उंगलियों से चिन (ठुड्डी) को बीचो-बीच दबाएं। होठों को दोनों किनारों से दबाएं। अब नाक के दोनों और दबाएं। हाथों को ऊपर ले जाते हुए आइब्रो के बीच में दबाएं।
माथे पर ऊपर की ओर हेयरलाइन में दबाएं। आइब्रो के बाहरी हिस्से की ओर, कान के पीछे नीचे की और दबाएं। आखिर में वापिस आते हुए ठुड्डी को दबाएं।
यह फेशियल तैलीय और रूखी, हर तरह की त्वचा के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
स्क्रबिंग के लिए इस्तेमाल किए हुए ग्रीन टी-बैग से ग्रीन टी निकाल कर उसमें 1 चम्मच दही मिलाकर स्क्रब बना कर चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से 2-3 मिनट तक स्क्रबिंग करके धो लें। यह ब्लैक हेड्स और व्हाइट हेड, दोनों दूर करता है ।
फेसपैक फेशियल का आखिरी स्टेप है। 1 चम्मच दही में 1 चम्मच बेसन, 2 चुटकी हल्दी पाउडर और थोड़ा सा गुलाब जल मिलाकर पैक बनाकर चेहरे पर अच्छी तरह से लगा लें।
फिर 15 से 20 मिनट लगाकर रखें। फिर ताजे पानी से मुँह धो लें।
उसके बाद आप अपनी क्रीम लगा लें ताकि त्वचा को नमी मिल सके।