FoodHealth

खाने की और सेहत की जान होती है हरी मिर्ची

  • हरी मिर्च 🌶️ हमारे खाने का स्वाद बढ़ाती है और सेहत के लिए भी फायदेमंद होती है।
  • हरी मिर्च 🌶️ स्वाद में तीखी होती है, लेकिन इसमें विटामिन ए, सी, डी काफी मात्रा में होता है।
  • इसे खाने से आंखों 👀 की रोशनी बढ़ती है।
  • खाने में लाल मिर्च की बजाय हरी मिर्च 🌶️ का इस्तेमाल करना चाहिए।
  • हरी मिर्च 🌶️ में कैलोरी बिल्कुल नहीं होती और इससे फैट भी बर्न होता है। इसमें मौजूद पोषक तत्व मेटाबोलिज्म बूस्ट करते हैं, जिससे वजन घटाने में मदद मिलती है।
  • हरी मिर्च 🌶️ में विटामिन ए, बी 6, सी, आयरन, कॉपर, पोटैशियम, प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट होते हैं, जो पाचन क्रिया को दुरूस्त रखने के लिए सहायक होते हैं।
  • हरी मिर्च 🌶️ में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो चेहरे पर झुर्रियां पड़ने से रोकते हैं।
  • हरी मिर्च 🌶️ खाने से दिमाग में एंडोर्फिन नामक तत्व का संचार होता है, जिससे मूड सही रहता है और तनाव नहीं होता।
  • हरी मिर्च 🌶️ खाने से खून साफ होता है और नसों में ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है। इससे पिम्पल्स की समस्या से भी निजात😀 मिलती है।
  • हरी मिर्च 🌶️ खाने से दिल ❤️ की बीमारियां होने की सम्भावना कम हो जाती है और खून के थक्के भी नहीं बनते।