कक्षा 12वीं प्रश्न-उत्तर


प्रश्न. ‘उषा’ कविता में भोर के नभ की तुलना किससे और क्यों की गई है?

उत्तर : • प्रातःकालीन नभ की तुलना राख से लीपे गए गीले चौके से की गई है।

• इस समय आकाश नम तथा धुँधला होता है।

• इसका रंग राख से लीपे चूल्हे जैसा मटमेला होता है।

• जिस तरह चूल्हा-चौका सूख कर साफ़ हो जाता है उसी तरह कुछ देर बाद आकाश भी स्वच्छ एवं निर्मल हो जाता है।