अवतरण चिन्ह या उद्धरण चिन्ह क्या होते हैं ?
अवतरण चिन्ह एक वाला ‘..’ का प्रयोग वाक्य में किसी शब्द पर जोर देने के लिए किया जाता है।
जैसे: तुलसीदास जी द्वारा रचित ‘रामचरितमानस’ प्रमुख कृति है।
अवतरण चिन्ह दो वाला ”..” का प्रयोग किसी के कहे गए वाक्य को ज्यों का त्यों लिखने के लिए किया जाता है।
जैसे: कबीर दास जी ने कहा है कि
“निंदक नियरे राखिए आंगन कुटी छवाय”
इन्हें उद्धरण चिन्ह भी कहा जाता है।