अपठित गद्यांश : एवरेस्ट मेरी शिखर यात्रा (जैसे ही मैं उठी)
निम्नलिखित गद्यांश और इस पर आधारित प्रश्नों को ध्यान से पढ़ कर उत्तर दीजिए –
जैसे मैं उठी, मैंने अपने हाथ जोड़े और मैं अपने रज्जू-नेता अंगदोरजी के प्रति आदर भाव से झुकी। अंगदोरजी जिन्होंने मुझे प्रोत्साहित किया और मुझे लक्ष्य तक पहुँचाया। मैंने उन्हें बिना ऑक्सीजन के एवरेस्ट की दूसरी चढ़ाई चढ़ने पर बधाई भी दी। उन्होंने मुझे गले से लगाया और मेरे कानों में फुसफुसाया, “दीदी, तुमने अच्छी चढ़ाई की। मैं बहुत प्रसन्न हूँ।” कुछ देर बाद सोनम पुलजर पहुँचे और उन्होंने फोटो लेने शुरू कर दिए। इस समय तक ल्हाटू ने हमारे नेता को एवरेस्ट पर हम चारों के होने की सूचना दे दी थी। तब मेरे हाथ में वॉकी-टॉकी दिया गया। कर्नल खुल्लर हमारी सफलता से बहुत प्रसन्न थे। मुझे बधाई देते हुए उन्होंने कहा, “मैं तुम्हारी इस अनूठी उपलब्धि के लिए तुम्हारे माता-पिता को बधाई देना चाहूँगा!” वे बोले कि देश को तुम पर गर्व है और अब तुम ऐसे संसार में वापस आओगी, जो तुम्हारे अपने पीछे छोड़े हुए संसार से एकदम भिन्न होगा!
प्रश्न (क) अंगदोरजी की पर्वत यात्रा की क्या विशेषता थी?
उत्तर : अंगदोरजी की पर्वत-यात्रा की विशेषता यह थी कि वे बिना ऑक्सीजन लगाए पर्वत यात्रा करते थे। उन्होंने दूसरी बार बिना ऑक्सीजन लगाए पर्वत शिखर को छूआ था।
प्रश्न (ख) कर्नल खुल्लर ने लेखिका का किस प्रकार अभिनंदन किया?
उत्तर : कर्नल खुल्लर ने लेखिका को पर्वत शिखर छूने पर बधाई दी। उसे देश का गौरव कहा और उसकी उपलब्धि को अनूठी सफलता कहा।
प्रश्न (ग) पाठ तथा लेखिका का नाम लिखिए।
उत्तर : पाठ – एवरेस्टः मेरी शिखर यात्रा
लेखिका : बचेंद्री पाल ।
बहुविकल्पीय प्रश्न
प्रश्न (क) लेखिका अंगदोरजी के प्रति आदर भाव से झुकी, क्योंकि-
(i) अंगदोरजी ने उनके लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था की थी।
(ii) अंगदोरजी ने बिना ऑक्सीजन चढ़ाई पूरी की।
(iii) अंगदोरजी ने उन्हें लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रोत्साहित किया।
(iv) अंगदोरजी उनके रज्जू नेता थे।
प्रश्न (ख) अंगदोरजी ने अपना कौन सा लक्ष्य पूरा किया था?
(i) बिना ऑक्सीजन के एवरेस्ट की पहली चढ़ाई चढ़ने का लक्ष्य
(ii) प्रथम बार एवरेस्ट की चढ़ाई चढ़ने का लक्ष्य
(iii) एवरेस्ट पर नंगे पाव चढ़ने का लक्ष्य
(iv) बिना ऑक्सीजन के एवरेस्ट की दूसरी चढ़ाई चढ़ने का लक्ष्य
प्रश्न (ग) सोनम पुलजर एवरेस्ट के शिखर पर क्यों पहुँचे थे?
(i) फोटो लेने के लिए
(ii) ऑक्सीजन देने के लिए
(iii) लेखिका को बधाई देने के लिए
(iv) आवश्यक सामग्री पहुँचाने के लिए
प्रश्न (घ) कर्नल खुल्लर ने लेखिका को बधाई देते हुए क्या कहा?
(i) सभी को सूचना देने की इच्छा व्यक्त की
(ii) उनके माता-पिता को बधाई देने की इच्छा व्यक्त की
(iii) कुछ महत्वपूर्ण कार्य देने की बात व्यक्त की
(iv) लेखिका को प्रोत्साहित किया