🤗हर व्यक्ति में एक खास गुण है🤗

  • हर इंसान आम नहीं खास है, उसे यह मानना ही होगा। खुद को आम आदमी मत मानिए। दुनिया में आए हर व्यक्ति में एक खास गुण है। दिक्कत बस इतनी है कि हममें से कुछ लोग पहचान नहीं पाते, इसलिए खुद को साधारण और आम मानते हैं।
  • यदि आप तेज चलना चाहते हैं तो अकेले चलना चाहिए और यदि दूर तक जाना चाहते हैं तो साथ चलना चाहिए।
  • एक अच्छा लीडर हमेशा और लीडर तैयार करता है, फॉलोवर्स नहीं।
  • किसी भी एक चीज से चिपककर रहने की आदत हमें लापरवाह बना देती है। ऐसे में हम खुद को री-इन्वेंट नहीं कर सकेंगे।
  • यदि आपने बहुत महान काम किया है तो उस पर बैठे नहीं रहना चाहिए। उतना ही महान दूसरा लक्ष्य तलाशना चाहिए और उस पर आगे बढ़ना चाहिए।
  • रोज जीतना है तो इनोवेशन करते रहना बहुत जरूरी है। इसे अपनी आदत बना लेना चाहिए। व्यक्तिगत और प्रोफेशनल, दोनों स्तर पर जुनून होना जरूरी है। सिर्फ इनोवेशन ही जीवन को बेहतर बना सकते हैं।
  • सच्चाई के रास्ते पर चलना फायदे की बात होती है, क्योंकि इस राह पर भीड़ कम होती है।