हिंदी सुविचार (Hindi suvichar)


  • अच्छी किताबें पढ़ना पिछली सदियों के बेहतरीन दिमागों से बातचीत करने जैसा है।
  • जीतने वाला सोचता है कि मुझे कुछ करना चाहिए। हारने वाला सोचता है कि कुछ होना चाहिए।
  • जो कुछ हमें अच्छे दोस्तों और तहजीब के जरिए हासिल हो सकता है, वो पैसों से भी नहीं मिल सकता।
  • जिनके पास सलीका होता है, उनके मुरीद बहुत होते हैं।
  • अगर आप उत्साही बने रहना चाहते हैं तो उत्साही काम करते रहें।
  • विनम्रता ऐसा गुण है, जो आपको महानता के सबसे करीब ले जाता है।
  • सफल होने के लिए सफलता की इच्छा, असफलता के भय से अधिक होनी चाहिए।
  • अगर आप किसी दिन खुलकर नहीं हंसे तो समझिए कि आपने कुछ खो दिया है।
  • लोग हमारे कहने से नहीं सीखते हैं, वे हमारे काम के उदाहरण से सीखते हैं।
  • आप गलतियों से सबक और अपनी खूबियों पर फोकस करके सफल हो सकते हैं।