हिंदी सुविचार (Hindi suvichar)


दुनिया पर नहीं, खुद पर विजय पाएं।

• अगर सच जानने की इच्छा रखते हैं, तो जीवन में एक बार हर चीज पर संदेह जरूर करें।

मैं सोचता हूं; इसलिए मैं हूं।

• हम जो देखते हैं उसका उल्लेख नहीं करते, जिसका उल्लेख कर सकें, केवल वही देखते हैं।

पूरे ब्रह्मांड में केवल एक ही चीज पर हमारा नियंत्रण है, वो हैं हमारे विचार ।

अच्छा दिमाग होना ही काफी नहीं है, उसका इस्तेमाल करना भी जरूरी है।

आप प्रयास करते रहें, करते रहें। मैंने हर वो गलती की है, जो कर सकता था। लेकिन मैं रुका नहीं, प्रयास करता रहा।

मैं यह जानता हूं कि मैं कुछ नहीं जानता ।

अच्छी किताब पढ़ना पुरानी सदी के तेज दिमागों से बातचीत करने जैसा है।

रेने देर्कात