हिंदी सुविचार (Hindi suvichar)


  • सही दिशा में की गई मेहनत का अंतिम परिणाम ही सफलता होती है।
  • किसी भी शख्स को अपनी जिंदगी कंट्रोल करने की इजाजत मत दीजिए।
  • लोगों की बातों से प्रभावित न होना भी बहादुरी है।
  • जिंदगी का आनंद गायब हो गया तो आप अच्छे से काम नहीं कर पाएंगे।
  • डिमांडिंग बॉस या मैनेजमेंट आपकी प्रोडक्टिविटी बढ़ा देता है।
  • ईश्वर अपने भक्त से डिमांडिंग इसलिए हो जाता है, क्योंकि वह भक्त का भला चाहता है। इससे भक्त इतना मजबूत हो जाता है कि जिसे चलना ठोकरों ने ही सिखाया हो, उसे कोई क्या गिराएगा।
  • सफलता पाने के लिए विचारों की आजादी के साथ संस्कारों की ताकत भी जरूरी होती है।