BloggingLife

हिंदी सुविचार (Hindi suvichar)


📌 सभी को अपने निर्णय लेने का पूरा अधिकार है। लेकिन किसी को भी अपने निर्णय दूसरे पर थोपने का अधिकार नहीं है।

📌 बुराई और अच्छाई में अगर कोई समझौता होता है तो ऐसे में फायदा बुराई का ही होगा।

📌 महान लोगों पर कभी शासन नहीं किया जा सकता।

📌 जो भविष्य के लिए लड़ाई कर रहा है वो आज भी भविष्य में ही जी रहा है।

📌 मनुष्य की सोचने की क्षमता का ही उत्पाद है धन।

📌 अन्य किसी बात की कोई अहमियत नहीं है, सिवाय इसके कि आप अपना काम कितने अच्छे से करते हैं।

📌 सच्चाई से तो बचा जा सकता है लेकिन सच्चाई
से भागने से नतीजों से नहीं बचा जा सकता।

📌 समाज के गुण नापने का यंत्र है पैसा ।

📌 अगर कुछ करने लायक है तो उससे बहुत ज्यादा करने लायक चीजें भी हैं।

📌 अपर क्लासेस देश का भूतकाल हैं जबकि मिडिल क्लास भविष्य हैं।


आयन रैंड