CBSEEducationNCERT class 10th

हरिहर काका – मिथिलेश्वर

प्रश्न – महंत द्वारा हरिहर काका का अपहरण महंत के चरित्र की किस सच्चाई को सामने लाता है ? ठाकुरबाड़ी जैसी संस्थाओं से कैसे बचा जा सकता है ?

उत्तर – ‘ठाकुरबाड़ी’ के महंत का चरित्र उत्तम नहीं था। वह केवल नाममात्र का ही महंत था। वह अंदर से ढोंगी और धन का लोभी था।

वह हरिहर काका की जमीन पर नज़र गढ़ाए हुए था। हरिहर काका के घर के आपसी कलह से वह लाभ उठाना चाह रहा था।

जब हरिहर काका ने जमीन लिखने से मना कर दिया तो वह हरिहर काका का अपहरण करवा देता है और उनके साथ मारपीट भी करवा देता है।

हरिहर काका का अपहरण किए जाने से महंत के चारित्रिक पतन की सच्चाई सामने आ जाती है।

‘ठाकुरबाड़ी’ जैसी संस्थाओं से बचने के लिए इनसे दूर रहने की आवश्यकता है। आजकल लोभी और ढोंगी लोग ऐसी संस्थाओं का नेतृत्व कर रहे हैं जिनसे धार्मिक ज्ञान की जगह उन्माद फैल रहा है।