CBSEclass 7 Hindi (हिंदी)EducationHindi Grammarletters/पत्र लेखनNCERT class 10thPunjab School Education Board(PSEB)

सूचना पत्र : पिता जी को सूचना पत्र


किसी पर्यटन स्थल की यात्रा पूरी करके विद्यालय में सकुशल पहुँच जाने की सूचना पत्र द्वारा अपने पिता जी को दीजिए।


परीक्षा भवन

नई दिल्ली

दिनांक : 22 जुलाई, 20XX

पूज्य पिता जी

चरण स्पर्श

पर्यटन स्थल की यात्रा पूरी करके आने पर आपका पत्र मिला। आपने लिखा है कि छात्रावास में पहुँचते ही आपको अपनी यात्रा के विषय में सूचना दूँ। सो पिताजी आगरा की यह यात्रा बहुत ही मनोरंजक व ज्ञानवर्धक रही। आगरा में सबसे अच्छा मुझे ‘ताजमहल’ लगा। इसके बारे में जितना मैंने आज तक पढ़ा था, इसका सौंदर्य उससे भी कहीं बढ़कर पर है। चंद्रमा की छिटकी चाँदनी में इसकी सुंदरता देखते ही बनती है। यह मुमताज महल की स्मृति में शाहजहाँ द्वारा बनवाया गया है। कुछ इतिहासकार इसे महाराजा जयसिंह का प्राचीन किला बताते हैं। यह समूचा महल संगमरमर का बना हुआ है। यह यमुना नदी के किनारे पर बना है। ताजमहल के द्वार से लेकर मुख्य भवन तक सड़क के दोनों ओर पंक्तिबद्ध खड़े सरों के वृक्षों की पंक्ति तथा इनके बीच लगे फव्वारों की शोभा देखते ही बनती है। आगे संगमरमर के विशाल चबूतरे पर इस महल का निर्माण किया गया है। चबूतरे के चारों कोनों पर चार गगनचुंबी मीनारें हैं। इस विशाल भवन के बीचों-बीच शाहजहाँ और मुमताज की कब्रें हैं, पर उनकी असली कब्रें ठीक इनके नीचे तहखाने में हैं।

पूर्णिमा की चाँदनी रात में हमने इस महल के अद्वितीय सौंदर्य को देखा। महल की शिल्पकारी और नक्काशी देखकर इसके निर्माता कारीगरों की प्रशंसा किए बिना नहीं रहा जाता। पिताजी आप भी अवश्य माता जी को लेकर इस अद्भुत सौंदर्य को देख आएँ, तभी आप मेरे आनंद का अनुभव कर सकेंगे। बस पत्र अब यहीं समाप्त करता हूँ। माता जी को मेरा प्रणाम कहिएगा।

आपका सुपुत्र

अ०ब०स०