सद्भावना पत्र : पिताजी को पत्र
अपने पिताजी की बीमारी पर चिंता प्रकट करते हुए पत्र लिखिए।
छात्रावास
डी०पी०एस०
नई दिल्ली
दिनांक : 28 गस्त, 20XX
परम पूज्य पिता जी
चरण वंदना
कल माताजी के द्वारा लिखा पत्र प्राप्त हुआ। पत्र से यह जानकर अत्यंत दुख हुआ कि आपका स्वास्थ्य आजकल ठीक नहीं चल रहा है। शायद काम का बोझ कुछ ज़्यादा बढ़ गया है। आप यह भली-भाँति जानते हैं कि ज्यादा काम करना आपके वश में नहीं। फिर आप ऑफिस से कुछ दिनों के लिए अवकाश क्यों नहीं ले लेते? अवकाश लेकर ही आप अपने शरीर पर ठीक तरह से ध्यान दे पाएँगे। यदि इस समय इन छोटी-छोटी बीमारियों पर ध्यान नहीं दिया तो आगे चलकर यही बड़ा रूप धारण कर लेंगी। आशा करता हूँ कि आप अपना इलाज सुचारु रूप से करवा रहे होंगे। इस समय चाह कर भी मैं आपकी सेवा में हाज़िर नहीं हो पा रहा हूँ। जैसा कि आप जानते हैं मेरी परीक्षाएँ अगले सप्ताह शुरू हो रही हैं। परीक्षा समाप्त होते ही सीधा आपके पास आऊँगा और आपको किसी पहाड़ी क्षेत्र में जाऊँगा। वहाँ आपको अच्छे वातावरण के साथ पूर्ण आराम भी मिलेगा। अपना पूरा ख्याल रखना। माताजी से मेरा प्रणाम कहना।
आपका प्रिय पुत्र
नवीन