CBSEclass 7 Hindi (हिंदी)EducationHindi GrammarNCERT class 10thPunjab School Education Board(PSEB)संवाद लेखन (Dialogue Writing)

संवाद लेखन : कछुआ और दो हंसों के बीच संवाद


कछुआ और दो हंसों के बीच संवाद


कछुआ : भाइयो! झील का पानी सूखने वाला है। दो-चार दिन बाद यह पानी इतना भी नहीं रहेगा, जितना अब है।

हंस एक : हाँ भाई कछुए! और पानी के बिना हम कैसे जिएँगे! तुम भी पानी के अंदर रहते हो और हम भी नदी का किनारा नहीं छोड़ सकते।

हंस दो : पानी के बिना तो हम मर जाएँगे। इस वर्ष इतना सूखा पड़ा है, जितना पहले कभी नहीं पड़ा था।

कछुआ : (चिंतित भाव से) अब क्या करें! अपनी जान कैसे बचाएँ।

हंस एक : हम तो भाई उड़ने वाले प्राणी हैं। उड़कर किसी और देश में चले जाएँगे। तुम क्या करोगे? तुम तो उड़ भी नहीं सकते।

हंस दो : पर हमारे साथ एक परेशानी है, कछुए भैया। हमारा तुम्हारा वर्षों पुराना साथ है। हम तुम्हें अकेला छोड़कर नहीं जाना चाहते।

हंस एक : और ऐसा कोई उपाय भी नहीं है कि हम तुम्हें अपने साथ ले जाएँ।

कछुआ : (चिंता के साथ दोनों हंसों की बात सुनते हुए) क्या तुम सचमुच मुझे अकेला छोड़कर चले जाओगे?

हंस एक : हम नहीं चाहते कछुए भैया, हम ऐसा नहीं चाहते। पर इस संकट से निकलने का उपाय तो निकालो।