संपादकीय पत्र : दैनिक हिंदुस्तान के संपादक को पत्र
स्वास्थ्य विभाग द्वारा आपके क्षेत्र की गंदगी की ओर कोई ध्यान न दिए जाने पर किसी दैनिक हिंदुस्तान के संपादक को पत्र लिखिए।
डब्ल्यू० जैड० 16/24
कश्मीरी गेट,
सुधार समिति
दिनांक : 10 फरवरी, 20XX
संपादक महोदय
दैनिक हिंदुस्तान
कस्तूरबा गांधी मार्ग
नई दिल्ली-110001
विषय : क्षेत्र की गंदगी की ओर ध्यान दिलाने के लिए
मान्यवर
मैं आपके लोकप्रिय तथा प्रतिष्ठित पत्र के माध्यम से दिल्ली नगर निगम के अधिकारियों का ध्यान कश्मीरी गेट की गंदगी की ओर आकृष्ट कराना चाहता हूँ। आपसे अनुरोध है कि मेरा यह पत्र अपने समाचार-पत्र के ‘लोकवाणी’ शीर्षक कॉलम में प्रकाशित कर अनुगृहीत करें।
कश्मीरी गेट पश्चिमी दिल्ली का ऐसा क्षेत्र है, जहाँ बड़ी-बड़ी कोठियाँ या बंगले नहीं है, बल्कि मध्यम तथा निम्नवर्ग के लोगों के आवास हैं। यहाँ की गलियाँ और सड़कें छोटी तथा तंग हैं, जिनमें पानी के निकास की समुचित व्यवस्था का अभाव है। पिछले कई महीनों में इस क्षेत्र में स्थान-स्थान पर पानी भरा है तथा कूड़े के ढेर यत्र-तत्र बिखरे पड़े हैं। अनेक बार दिल्ली नगर निगम के अधिकारियों से संपर्क किया गया, उन्हें लिखित में ज्ञापन भी दिया गया, क्षेत्र का शिष्टमंडल भी व्यक्तिगत रूप से उनसे मिला, पर सिवाय कोरे आश्वासनों के कुछ हाथ नहीं लगा। विवश होकर समाचार-पत्र का सहारा लेना पड़ा।
हमें आशा है, अधिकारी वर्ग एक बार स्वयं इस क्षेत्र का भ्रमण करेंगे तथा सफ़ाई कर्मचारियों को तुरंत सफाई करने का आदेश देंगे। साथ ही अपने काम को कर्तव्य भावना से न करने वाले तथा कामचोर कर्मचारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने से भी न चूकेंगे।
भवदीय
विमल भाटिया
अध्यक्ष