CBSEEducationLetters (ਪੱਤਰ)NCERT class 10thPunjab School Education Board(PSEB)Punjabi Viakaran/ Punjabi Grammar

विद्यालय में पीने के स्वच्छ पानी की समुचित व्यवस्था हेतु प्रधानाचार्य को पत्र लिखिए।


सेवा में,

प्रधानाचार्य महोदय

दिल्ली पब्लिक स्कूल मेरठ

दिनांक : 10 मार्च, 20XX

विषय – पीने के पानी की समस्या की ओर ध्यान आकर्षित करने हेतु।

महोदय,

सविनय निवेदन है कि हमारे विद्यालय में पिछले कुछ दिनों से पीने का पानी स्वच्छ नहीं आ रहा है। पानी में छोटे-छोटे कीड़े भी आ रहे हैं व पानी में बदबू भी आती है। गंदा तथा दुर्गंध युक्त पानी पीने के कारण छात्रों का स्वास्थ्य भी खराब हो रहा है। अतः आपसे अनुरोध है कि आप कर्मचारियों से कहकर पानी की टंकी की सफाई हर सप्ताह करवाने की कृपा करें, जिससे छात्रों को पीने योग्य स्वच्छ पानी मिल सके।

धन्यवाद।

आपका आज्ञाकारी शिष्य
दीपांशु यादव
कक्षा-दसवीं ‘ब’