BloggingLifeWomen

वह क्या है जो आपको किसी गर्भवती महिला से कभी नहीं कहना चाहिए?

उस छोटी बच्ची के साथ मत बात किया करो।

जी हाँ, किसी गर्भवती महिला को यह नहीं कहना चाहिए कि उस छोटी बच्ची के साथ मत बात किया करो,नहीं तो तुम्हारे भी बेटी हो जाएगी।

स्थान : घर,पार्क, अस्पताल या कहीं भी।

कहने वाले : दादी,नानी, सास या कोई भी बड़ी उम्र की महिला।

एक गर्भवती महिला बड़े दुलार के साथ एक छोटी बच्ची के साथ खेल रही थी। तभी उसे कहा जाता है कि तुम्हें कितनी बार कहा है कि छोटी लड़कियों की तरफ ध्यान मत दिया करो, सामने आ जाए तो मुंह घुमा लिया करो। पर तुम हो कि सुनती ही नहीं। लड़के के बारे में सोचा करो, तभी तो लड़का होगा न।।

“ जब मां है प्यारी,बहन दुलारी

और बीवी है पटरानी,तो क्यों करते हो बेटी से मक्कारी।”

और फिर उसे यह कह कर चुप करवा दिया जाता है कि अगर बेटा पैदा न हुआ तो यह तुम्हारी इसी सोच का नतीजा होगा।

और सबसे बड़ी विडम्बना इस पढ़े – लिखे समाज की यह है कि यह शब्द उन्हीं के द्वारा कहे जाते हैं जो खुद कभी बेटियां थीं।

https://youtu.be/IO5l1zso46g