General

बेहतर प्रदर्शन के लिए क्या करें ?

  1. साफ-सफाई और भोजन पकाने को ध्यान लगाने का जरिया बनाएं। जिस भी चीज़ को साफ कर रहे हैं, उसे पूरी एकाग्रता से करें। ये ध्यान की तरह कार्य करेगा।
  2. कोई भी कार्य करें तो उसे पूर्ण किए बिना पीछे न हटें। किसी भी कार्य को अधूरा छोड़ना आपकी नकारात्मक छवि बनाता है।
  3. एक समय पर एक कार्य। यह कार्य के प्रति एकाग्रता बढ़ाएगा तथा उसमें गलती की गुंजाइश कम होगी।
  4. किसी भी कार्य को करने से पहले ये तय करें कि वह कार्य कितना जरूरी है। सबसे जरूरी वाला सबसे पहले करें।
  5. घड़ी की तरह ज़िंदगी भी किसी स्त्रोत के माध्यम से अलार्म घण्टी बजाती है। आप इसे जितनी जल्दी सुनेंगे, ज़िंदगी उतनी ही बेहतर होगी।