बधाई पत्र : मित्र को बधाई पत्र
मित्र के कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर उसे बधाई पत्र लिखिए
ई-28, भानुपार्क
मुंबई
दिनांक : 15 जुलाई, 20XX
प्रिय मित्र रमेश
सप्रेम नमस्ते
कल तुम्हारा पत्र मिला। पढ़कर मन प्रसन्नता से उछल पड़ा। यह तो मैं जानता ही था कि तुम अवश्य प्रथम श्रेणी से पास होगे, लेकिन प्रथम स्थान भी प्राप्त करोगे इसका अंदाज़ा न था। तुम्हारे पत्र में इस समाचार को पढ़कर हृदय असीम प्रसन्नता से भर गया। मेरे हर्ष की कोई सीमा नहीं रही। मेरी हार्दिक बधाई स्वीकार करो। भगवान करे तुम इसी तरह दिन दुगुनी और रात चौगुनी प्रगति करो। तुम्हें जीवन की प्रत्येक परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने का सौभाग्य मिलता रहे। तुम सदैव इसी तरह प्रगति के रास्ते पर आगे बढ़ते रहो। एक बार फिर हार्दिक बधाई स्वीकार करो। अपने माता जी और पिताजी को मेरा सादर चरण स्पर्श कहना न भूलना।
तुम्हारा प्रिय मित्र
योगेश