CBSEclass 7 Hindi (हिंदी)EducationHindi Grammarletters/पत्र लेखनNCERT class 10thPunjab School Education Board(PSEB)

प्रार्थना पत्र : जल आपूर्ति निगम अधिकारी के नाम प्रार्थना पत्र


नौकरी पाने के लिए जल आपूर्ति निगम अधिकारी के नाम प्रार्थना पत्र।


प्रतिष्ठार्थ

अधीक्षक महोदय,

दिल्ली राज्य जल आपूर्ति निगम,

दिल्ली।

महोदय,

दिनांक 9.1.20…… के समाचारपत्रों में आपके विभाग में कुछ लिपिकों की आवश्यकता का विज्ञापन प्रकाशित हुआ है। इस सुकार्य के लिए अपनी सेवाएँ अर्पित करते हुए मुझे अपार हर्ष हो रहा है। मेरी शिक्षा-योग्यता, आयु आदि निम्न प्रकार हैं :

शिक्षा : उच्चतर माध्यमिक (12वीं) परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण

जन्मतिथि : 10.06.20………

अनुभव : एक प्राईवेट संस्था में एक वर्ष से सहायक लिपिक के रूप में कार्यरत।

अन्य योग्यताएं : हिंदी-अंग्रेज़ी टाईप में पूर्ण दक्ष।

अपने शिक्षा काल में मैं क्रिकेट का अच्छा खिलाड़ी भी रहा हूँ। आजकल भी एक स्थानीय क्लब की ओर से खेल रहा हूँ। जिला, जोन और प्रांतीय स्तर पर कई पदक और पुरस्कार पा चुका हूँ। मेरा स्वास्थ्य भी हर प्रकार से ठीक है।

आपको विश्वास दिलाता हूँ कि यदि मुझे सेवा का अवसर प्रदान किया गया, तो अपने परिश्रम एवं ईमानदारी से दिया गया कार्य करके सभी को प्रसन्न करने में कुछ भी कसर उठा नहीं रखूँगा ।

आशा और विश्वास के साथ,

भवदीय,

सुलेख

32, हर्ष लेन

नई दिल्ली – 110075

दिनांक 9.1.20……..