प्रश्न. बोरलॉग फील्ड अवॉर्ड 2023 किसे दिया गया है?
उत्तर : वैज्ञानिक स्वाति नायक को बोरलॉग फील्ड अवॉर्ड 2023 से सम्मानित किया गया है। स्वाति नायक वर्तमान में फिलीपींस स्थित सीजीआईएआर (CGIAR) इंटरनेशनल राइस रिसर्च इंस्टीट्यूट में बीज प्रणाली पर काम कर रही हैं। बोरलॉग फील्ड पुरस्कार, कृषि वैज्ञानिक और नोबेल पुरस्कार विजेता नॉर्मन बोरलॉग के नाम पर रखा गया है।