current affairsEducation

प्रश्न. कर्नल गीता राणा चर्चा में क्यों हैं?

उत्तर : कर्नल गीता राणा पूर्वी लद्दाख के अग्रिम मोर्चे पर फील्ड वर्कशॉप को कमांड करने वाली भारतीय सेना की पहली महिला अधिकारी बनी हैं। वे भारतीय सेना के कॉर्स ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड मैकेनिकल इंजीनियरिंग से संबंध रखती हैं। उत्तराखंड की कर्नल गीता राणा ने पूरी देवभूमि का परचम लहराते हुए इतिहास रच डाला है और सबसे बड़ी उपलब्धि अपने नाम करली है।