CBSEEducationNCERT class 10th

प्रश्न – कबीर निंदक को अपने निकट रखने का परामर्श क्यों देते हैं?

उत्तर – कबीर निंदक को अपने निकट रखने का परामर्श निम्नलिखित कारणों से देते हैं- निंदक निकट रहकर, बिना साबुन और पानी के हमारे स्वभाव को स्वच्छ तथा निर्मल करता है अर्थात वह अपनी आलोचना से हमारी कमजोरियाँ उजागर करता है, जिनको हम सुधार कर दूर कर लेते हैं। बुराईयाँ दूर होने पर मनुष्य उच्च पद को प्राप्त करने योग्य बन जाता है।