पहेलियां
1. विश्व मंच पर छा गया
उस नारी का ज्ञान।
जिसने खोजा रेडियम
दिया नया विज्ञान।
मैडम क्यूरी
2. मध्य कटे तो छुरा बनूं मैं
प्रथम कटे तो कहलाऊ हारा ।
मेरे सारे ग्राहक कहते
मैं चुपचाप सभी को प्यारा।।
छुहारा
3. मुँह में सीटी हाथ में डंडा,
रात में घूमे मुसटंडा।
चौकीदार
4. पानी हूँ पर दाम है मेरा
ईंधन दूजा नाम है मेरा,
ना डीजल हूँ ना हूँ तेल
मुझ बिन मोटर कारें फेल।
पैट्रोल
5. अंधा कर दूँ सूरज तक को,
अनचाहे नहला दूँ सबको।
बादल
6. सभी जगहों पर मैं हूँ रहती
लेकिन नहीं दिखाई देती,
मेरा नहीं रूप आकार
मैं हूँ जीवन का आधार।
वायु
7. कभी-कभी वह नभ में दिखती
रहती घर में हर दम,
यों तो सुख की खान
प्राण हर लेती भी एकदम।
बिजली
8. पानी तो उसका घर है ही
थल में भी रह जाए,
उमड़-घुमड़ जब बरसे बादल
गीत सुरीला गाए।
मेढ़क
9. जीवन से इनकी शिक्षा ले
आगे बढ़ते जाओ।
संविधान की प्रारूप समिति के
मुखिया का नाम बताओ।
भीमराव
10. एक गाँव है ऐसा,
चारों तरफ है पानी।
शेषनाग के फन पर टिकी,
उत्तर बताओ ज्ञानी।
पृथ्वी
11. एक बेल ऐसी है जिसमें
बिन डाली पत्ते के फूल,
दिन में नहीं दिखाई देते
रात में फिर आ जाते फूल।
आकाश बेल
12. महफिल में आए दो भाई
आते ही हो गई ठुकाई।
मुँह पर लगे तमाचे खाने,
दोनों लग गए तान लगाने।
तबले