पत्र लेखन : पुस्तक विक्रेता को पत्र
आपने किसी पुस्तक-विक्रेता से पुस्तकें मंगवाई थीं, किंतु अभी तक आपको पुस्तकें नहीं मिलीं। पुस्तक-विक्रेता को एक शिकायती पत्र लिखिए।
17, शिवाजी मार्ग
नई दिल्ली
दिनांक: 23 मई, 20XX
व्यवस्थापक महोदय
न्यू सरस्वती हाउस (इंडिया) प्रा०लि०
19 अंसारी रोड, दरियागंज, नई दिल्ली
विषय : डाक द्वारा मँगवाई पुस्तकें न पहुँचने के संदर्भ में
महोदय
मैंने दिनांक 21 अप्रैल को पत्र द्वारा आपसे निम्नलिखित पुस्तकें मँगवाई थीं :
मैंने इन पुस्तकों की सूची के साथ 300 रुपये का ड्राफ्ट (बैंक ऑफ बड़ौदा [सं०] [497246 दिनांक 20 अप्रैल) भी भेजा था। मुझे खेद के साथ कहना पड़ रहा है कि आपने अभी तक न तो पुस्तकें भेजी हैं और न ही कोई सूचना भेजी है कि आप कब तक इन पुस्तकों को भेज रहे हैं। आपके जैसे प्रतिष्ठित संस्थान से ऐसी लापरवाही की अपेक्षा नहीं की जाती। हमारी परीक्षाएँ समीप आ रही हैं, इसलिए आप कृपया शीघ्र ही इन पुस्तकों को भेजने का प्रबंध करें।
धन्यवाद
भवदीय
राधिका वर्मा