पत्र लेखन : अपने क्षेत्र में पार्क विकसित कराने के लिए नगर विकास प्राधिकरण के सचिव को पत्र
अपने क्षेत्र में पार्क विकसित कराने के लिए नगर विकास प्राधिकरण के सचिव को पत्र लिखिए।
मोहल्ला सुधार समिति
अमीनाबाद, लखनऊ
दिनांक : 15 मई, 20XX
सचिव
नगर विकास प्राधिकरण
अमीनाबाद
विषय : पार्क विकसित कराने हेतु अनुरोध
महोदय
मैं इस पत्र के द्वारा आपका ध्यान अमीनाबाद के अव्यवस्थित एवं उपेक्षित पार्क की ओर दिलाना चाहता हूँ। कुछ समय पूर्व आपके विभाग द्वारा यहाँ एक पार्क बनाने की योजना बनाई गई थी। इस योजना को क्रियान्वित करने के लिए कुछ समय पूर्व पार्क की चारदीवारी बनाई गई थी तथा पौधों को लगाने के लिए खुदाई भी की गई थी, पर इस पार्क में न तो पौधे लगाए गए और न ही कभी दोबारा आपके विभाग ने याद किया। जगह-जगह गड्ढे हो जाने के कारण वर्षा का पानी उसमें भर जाता है, जिससे मच्छर-मक्खियाँ पैदा होती हैं और बीमारियाँ फैलती हैं। कुछ असामाजिक तत्वों ने इस पार्क में अपना अड्डा बना लिया है और वे आने-जाने वाले लोगों को परेशान किया करते हैं।
मेरा आपसे अनुरोध है कि आप इस ओर थोड़ा-सा ध्यान दें। यदि पार्क को इस उपेक्षित दशा से निकाल कर व्यवस्थित करवाने का प्रयत्न किया जाए तो यहाँ के निवासियों के लिए बहुत अच्छा होगा। बच्चे इस पार्क में खेलकर अपना समुचित विकास कर सकेंगे तथा अन्य लोग भी इस पार्क में अपने स्वास्थ्य का विकास कर सकेंगे। पार्क में हरे-भरे पेड़-पौधों तथा घास से चारों ओर हरियाली फैल जाएगी। इस हरियाली से वातावरण स्वच्छ होगा तथा लोगों का चित्त प्रसन्न रहेगा।
अतः मेरा अनुरोध है कि आप इस ओर थोड़ा-सा ध्यान दें तथा पार्क की समुचित व्यवस्था करवाएँ। हम सभी इसके लिए आपके आभारी रहेंगे।
धन्यवाद
भवदीय
शेखर अग्रवाल