पत्र लेखन
आपको विद्यालय में खेलने का अवसर नहीं मिलता। कह दिया जाता है कि छात्र संख्या अधिक होने से सबके लिए व्यवस्था नहीं हो सकती। प्रधानाचार्य को पत्र लिखकर इस समस्या पर चर्चा कीजिए और एक उपाय भी सुझाइए।
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाध्यापक जी,
जवाहर नवोदय विद्यालय,
बरेली।
विषय – खेलने के अवसर न मिलने के संदर्भ में।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं कक्षा दसवीं ‘ब’ का छात्र हूँ। हमारी कक्षा का प्रत्येक मंगलवार, बुधवार और शुक्रवार कालांश-6 खेलने के लिए होता है लेकिन कक्षा में छात्र संख्या अधिक होने से सभी के खेलने की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने की बात कहकर कई छात्रों को खेलने का अवसर नहीं दिया जाता जिससे वे छात्र यहाँ-वहाँ व्यर्थ की गपशप में लगकर समय बर्बाद करते हैं। अथवा अन्यों के खेल में बाधा उत्पन्न करने का प्रयास करते हैं जोकि उचित नहीं है।
मेरा सुझाव है कि इस समस्या के समाधान के लिए वैकल्पिक व्यवस्था अपनाई जाए जैसे कि कुछ छात्रों को मंगलवार, कुछ को बुधवार व अन्य को शुक्रवार को खेलने ले जाएँ और खेल न पाने वाले छात्रों को लाइब्रेरी या स्मार्ट क्लास आदि में भेजकर उनके समय व ऊर्जा का सदुपयोग किया जाए। आशा है आप हमारी कक्षा की खेल समस्या का शीघ्र ही समाधान करने की कृपा करेंगे।
धन्यवाद।
आपका आज्ञाकारी शिष्य,
अ. ब. स.
कक्षा – 10 ब
दिनांक ………………