दिल के दरवाजे का रास्ता
एक बार एक स्कूल में एक क्लास के बच्चे हर समय झगड़ा करते रहते हैं। एक दिन कक्षा में उनके अध्यापक बच्चों से यह कहते हैं कि अपनी-अपनी कॉपी का एक-एक पेज tear करो।
सब बच्चे कर लेते हैं। फिर अध्यापक कहते हैं कि सभी बच्चे, जिस बच्चे को पसंद नहीं करते, उसका नाम पेज पर लिख लें। फिर पेज के बीचोबीच एक लाइन लगा लो।
फिर बायीं तरफ उस बच्चे की बुराईयां लिखो। बच्चे उस-उस बच्चे की बुराईयां लिख लेते हैं।
फिर अध्यापक कहते हैं कि अब दाईं तरफ उस बच्चे की अच्छाईयां लिख लो। बच्चे लिख लेते हैं।
फिर अध्यापक कहते हैं कि अब पेज को दो हिस्सों में tear कर दो। अब बुरी बातों वाला हिस्सा फाड़ कर dustbin में फेंक दो और अच्छी बातों वाला हिस्सा उस-उस बच्चे को दे दो।
जब एक दूसरे से झगड़ा करने वाले बच्चे अपने बारे में लिखी हुई अच्छी बातें पढ़ते हैं तो बहुत खुश होते हैं और झगड़ा करना छोड़ देते हैं। फिर उनका झगड़ा हमेशा के लिए खत्म हो जाता है।
इस तरह अध्यापक की समझदारी से बच्चों में दोस्ती हो जाती है।
शिक्षा : बुरे से बुरे व्यक्ति में भी बहुत सी अच्छाईयां होती हैं। हमें सबमें अच्छाईयां ढूँढनी चाहिए और सबको प्यार करना चाहिए।