चुटकी भर साहस हर काम में मिला लें।
• किसी की सेवा करना चाहते हैं तो उसे खुद की मदद करना सिखाएं।
• एक लंबे इंतजार के बाद ही अवसर मिलता है।
• जब आप किसी को परामर्श देते हैं तो उसे वो याद दिलाएं जो वो भूल गया था।
• गुस्से में कोई काम नहीं करें क्योंकि तब आप हर काम गलत ही करेंगे।
• दोस्ती जीवन में सुख बढ़ा देती है और दुख घटा देती है।
• जीवन में एक सच्चा दोस्त मिलना पूंजी है और उसका बने रहना एक आशीर्वाद है।
• किसी बहस में गलत का पक्ष इसलिए न लें कि आपके विरोधी ने सही का पक्ष लिया है।
• इस तरह व्यवहार करें कि कोई आपको देख रहा है।
• किसी भी कार्य को करते हुए उसमें चुटकी भर साहस जरूर मिला लें।
बलतासार ग्रासियन