“कोर्ट के फैसलों की कॉपी अब हिंदी में भी”
सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने अंग्रेजी नहीं समझने वाले लोगों की दुविधा देखते हुए फैसलों की कॉपी हिंदी में मुहैया कराने की बात कही है। 2 नवम्बर को उन्होंने कहा, लोगों को सुप्रीम कोर्ट के फैसले की कॉपी अंग्रेजी में मिलती है, जो उन्हें समझ ही नहीं आती। पहले हिंदी और उसके बाद दूसरी भाषाओं में भी फैसले की कॉपी मिलनी शुरू हो जाएगी। सुप्रीम कोर्ट ने इस बारे में सभी हाइकोर्ट से कहा है।
एक और महत्वपूर्ण फैसला कोर्ट ने किया है कि कोर्ट में भीड़ कम करने के लिए, सितंबर 2018 में सुप्रीम कोर्ट के तत्कालीन चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने कुछ नियमों के साथ केसों के लाइव प्रसारण की अनुमति दी है। किन मामलों में लाइव प्रसारण होगा, ये सिर्फ जज तय करेंगे।