BloggingLife

कायदे से तो हम मन के मालिक हैं।


  • जीवन का हर दिन सर्वश्रेष्ठ होता है, क्योंकि कोई भी बीता दिन दोबारा नहीं आ सकता।
  • हमारे साथ यदि बुरा हो जाए तो मन उसे कई गुणा करके बताता है। अच्छे में बुरा ढूंढने में मन माहिर होता है। कायदे से तो हम हमारे मन के मालिक हैं। लेकिन मन को ऐसी कलाबाजी आती है कि मालिक का भी मालिक बन जाता है।
  • हमें आगे बढ़ने के लिए अपने लक्ष्य को लगातार बड़ा करते रहना चाहिए।
  • ऊपर वाले ने हम सबको हीरा ही बनाया है। शर्त यह है कि जो तराशा जाएगा, वही चमकेगा।
  • किसी चीज की सिर्फ चाह रखना काफी नहीं, उसे पाने के लिए अपने अंदर जुनून भी पैदा करना पड़ता है।
  • भरोसा करें या न करें, जानने का सबसे आसान तरीका है कि भरोसा किया जाए।
  • खोने के डर को जीतने के रोमांच से बड़ा न बनने दें। कामयाबी तभी मिलती है।