CBSEEducationNCERT class 10th

कर चले हम फिदा – कैफ़ी आज़मी

प्रश्न – सीमा पर भारतीय सैनिकों के द्वारा सहर्ष स्वीकारी जा रही कठिन परिस्थितियों का उल्लेख कीजिए और प्रतिपादित कीजिए कि ‘कर चले हम फिदा’ गीत सैनिकों के हृदय की आवाज़ है।

उत्तर – ‘कर चले हम फिदा’ नामक गीत के आधार पर सैनिक जीवन की अनेक चुनौतियों का वर्णन निम्नलिखित है –

सैनिक का जीवन साधारण लोगों के जीवन से विपरीत होता है। वह अपने लिए ही नहीं जीता, औरों के जीवन पर या जब देश की आज़ादी पर आ बनती है, तब मुकाबले के लिए अपना सीना तान कर खड़ा हो जाता है।

यह जानते हुए भी कि उस मुकाबले में औरों की ज़िंदगी और आज़ादी भले ही बची रहे, उसकी अपनी मौत की संभावना सबसे अधिक होती है।

इस गीत में सर पर कफ़न बांधना भारतीय वीर सैनिकों की बलिदान भावना की ओर संकेत करता है।

वे मर – मिटने की भावना से विदेशी आक्रमणकारियों का मुकाबला करते हैं। वे हाड़ – मांस को गला देने वाले बर्फीले प्रदेश में या शरीर को झुलसा देने वाले रेगिस्तान में भी शत्रुओं के सामने भी सीना तानकर खड़े रहते हैं।

सैनिकों का हौंसला बढ़ाने के लिए हम उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलना चाहेंगे। हम उनके परिवार के सदस्यों की हर आवश्यकता को पूरा करने के लिए तत्पर रहेंगे।