कक्षा 12वीं प्रश्न-उत्तर
प्रश्न. ‘पतंगों के साथ-साथ वे भी उड़ रहे हैं’-बच्चों का उड़ान से कैसा संबंध है?
उत्तर : बच्चों को पतंग का बहुत प्रिय होना ।
आकाश में उड़ती पतंग देखकर बच्चों के मन का उड़ान भरना।
पतंग की भाँति बालमन की ऊँचाइयों को छूने की चाह।
आसमान से पार जाने की चाह।
पतंग की उड़ान का बच्चों के रंग-बिरंगे सपने के समान होना।
बालकों का मन चंचल होना।