CBSE 12 Sample paperClass 12(xii) Hindi

कक्षा 12वीं प्रश्न-उत्तर


प्रश्न. फ़ीचर क्या है? फ़ीचर को परिभाषित करते हुए अच्छे फ़ीचर की किन्हीं तीन विशेषताओं का उल्लेख कीजिए।

उत्तर : फीचर एक सुव्यवस्थित सृजनात्मक और आत्मिक लेखन है, जिसका उद्देश्य पाठकों को सूचना देने, शिक्षित करने साथ-साथ मुख्य रूप से उनका मनोरंजन करना होता है।

फ़ीचर समाचार की तरह पाठकों को तात्कालिक घटनाक्रम से अवगत नहीं कराता । समाचारों से विपरीत फ़ीचर में लेखक के पास अपनी राय या दृष्टिकोण और भावनाएँ ज़ाहिर करने का अवसर होता है।

फ़ीचर लेखन कथात्मक शैली में किया जाता है।