कक्षा 12वीं प्रश्न-उत्तर
प्रश्न. ‘शिरीष पुष्प केवल भौंरों के पदों का कोमल दबाव सहन कर सकता है, पक्षियों का बिलकुल नहीं’ – कथन का भाव ‘शिरीष के फूल’ पाठ के आधार पर कीजिए।
उत्तर : शिरीष की डालें कमज़ोर होती हैं। शिरीष के फूल को संस्कृत साहित्य में कोमल माना जाता है। इसलिए कालिदास ने लिखा है कि शिरीष के फूल केवल भौंरों के पैरों का दबाव सहन कर सकते हैं, पक्षियों के पैरों का नहीं। लेखक को उन नेताओं की याद आती है जो समय को नहीं पहचानते और धक्का देने पर ही पद छोड़ते हैं। यह अधिकार-लिप्सा वह समय रहते क्यों नहीं छोड़ते ?