कक्षा 12वीं प्रश्न-उत्तर


प्रश्न. तुलसीदास जी ने दरिद्रता की तुलना किससे की है और क्यों?

उत्तर : तुलसीदास जी ने दरिद्रता की तुलना रावण से की है क्योंकि इस दरिद्रता रूपी रावण को जितना दबाया जाएगा, उतना ही यह उभर कर सामने आता है। दरिद्रता रूपी रावण के कारण समाज में पाप अधिक बढ़ गए है। दरिद्रता अर्थात् गरीबी, जिसमें लोग पिस रहे हैं।