CBSE 12 Sample paperClass 12(xii) Hindi

कक्षा 12वीं प्रश्न-उत्तर


प्रश्न. मीडिया जगत में ‘दृश्य’ से क्या अभिप्राय है? टेलीविज़न के लिए दृश्य के साथ लेखन करना क्यों आवश्यक है? उदाहरण सहित लिखिए।

उत्तर : मीडिया जगत में दृश्य से अभिप्राय देखने से है अर्थात् टेलीविज़न से है। अब संचार की बढ़ती जरूरतों को देखते हुए तरह-तरह के संचार माध्यमों का विकास कर लिया गया है। पहले निर्धारित समय पर और एक निश्चित समय के लिए समाचारों का प्रसारण हुआ करता था, अब चौबीसों घण्टे देश दुनिया की खबरों का प्रसारण लगातार दूरदर्शन के चैनलों में चलते रहते हैं। टेलीविज़न के साथ लेखन इसलिए आवश्यक है क्योंकि टेलीविज़न पर विज्ञापन के ज़रिए वस्तु की अधिक जानकारी मिल जाती है। इसके अलावा जनसंख्या नियंत्रण, बाल विवाह के कुप्रभाव, नशे से समाज और मानव स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव इत्यादि सूचनाएं संचार माध्यमों के जरिए प्राप्त होती हैं।