प्रश्न. जनसंचार के आधुनिक माध्यमों में से सबसे पुराना माध्यम कौन-सा है ? उसकी विशेषताओं का उल्लेख कीजिए।
उत्तर : जनसंचार के आधुनिक माध्यमों से सबसे पुराना माध्यम समाचार-पत्र है। लोग पहले सूचनाएँ समाचार-पत्र से ही प्राप्त करते थे लेकिन आधुनिक युग में जल्दी सूचनाएँ प्राप्त करने के लिए टी.वी., मोबाइल इत्यादि का सहारा लेते हैं। समाचार-पत्र पढ़ने से हमारा वाचल कौशल सहज बनता है। समाचार-पत्र की विशेषताएँ निम्नलिखित हैं –
● सम्पूर्ण विश्व की जानकारी प्राप्त होती है जिससे हमारे ज्ञान का स्तर बढ़ता है।
● समाचार पत्र के द्वारा अनेक नौकरियों की जानकारी भी हमें प्राप्त होती है।
● समाचार-पत्र में ख़बरों की नवीनता होती है।