Bloggingcurrent affairsEducation

एआई बॉट्स


• हाल ही में गूगल ने यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका में अपने एआई चैटबॉट को टेस्टिंग के लिए लॉन्च किया है। इसे बार्ड नाम दिया गया है। इस चैटबॉट को चैट जीपीटी के विकल्प के तौर पर टेक कंपनी ने लोगों के सामने प्रस्तुत किया है।

• जिस तरह चैट जीपीटी लोगों को कंटेंट आधारित सेवाएं दे रहा है, बार्ड भी उसी तरह आर्टिकल्स, कविताएं और यूजर द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्नों का जवाब देता है।

• आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रिसर्च फर्म ओपनएआई जिसने चैट जीपीटी को डेवलप किया है, उसने अपने इस चैटबॉट का एक और उन्नत संस्करण चैट जीपीटी 4 लॉन्च किया है जो अपने पिछले वर्जन चैट जीपीटी 3 की तुलना में कहीं अधिक एडवांस्ड है।

• जीपीटी 4 टैक्स्ट के साथ ही पिक्चर को भी आसानी से समझा सकता है। ये गाने भी कंपोज कर सकता है और स्क्रीन प्ले लिखने में भी सक्षम है।

• माइक्रोसॉफ्ट ने OpenAI में 2019 में $1 बिलियन का निवेश किया है।

• चैटबॉट, एक कंप्यूटर प्रोग्राम है, जो यूजर के सवालों को समझने और उनका जवाब देने के लिए नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग और एआई का प्रयोग करता है।