आवेदन पत्र – विद्यालय के प्रधानाचार्य को छात्रवृत्ति के लिए आवेदन-पत्र
अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को छात्रवृत्ति के लिए आवेदन-पत्र लिखिए।
श्रीयुत प्रधानाचार्य
शिवालिक स्कूल
चंडीगढ़।
मान्यवर महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय की आठवीं कक्षा के वर्ग ‘अ’ में पढ़ रहा हूँ। मैंने गतवर्ष सातवीं कक्षा बहुत अच्छे अंक लेकर उत्तीर्ण की है। मैं जूनियर क्रिकेट टीम का कप्तान भी हूँ। मैं निबंध प्रतियोगिता में भी प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर चुका हूँ। अब तक मैंने शुल्क क्षमा व छात्रवृत्ति के लिए कभी आवेदन नहीं किया। गत मास पिता जी के दुर्घटनाग्रस्त होने से परिवार की आर्थिक स्थिति काफी बिगड़ गई है। इस मास विद्यालय शुल्क देने में भी असमर्थ हूँ। फिर भी मैं शिक्षा के लक्ष्य को अधूरा नहीं छोड़ना चाहता हूँ।
अतः आपसे सानुरोध प्रार्थना है कि मेरी पारिवारिक स्थिति को देखते हुए मेरे लिए डेढ़ सौ रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान कर कृतार्थ करें।
सधन्यवाद,
आपका आज्ञाकारी शिष्य,
अनंत गर्ग
कक्षा आठवीं वर्ग ‘अ’
हस्ताक्षर अभिभावक …………………….
दिनांक ………………….