CBSEclass 7 Hindi (हिंदी)EducationHindi Grammarletters/पत्र लेखनNCERT class 10thPunjab School Education Board(PSEB)

आवेदन पत्र : विद्यालय के प्रधानाचार्य को आवेदन पत्र लिखिए।


अपनी कक्षा अध्यापिका के प्रति किए गए दुर्व्यवहार पर क्षमा मांगते हुए अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को पत्र लिखिए।


परीक्षा भवन

नई दिल्ली

दिनांक : 12 जनवरी, 20XX

प्रधानाचार्य महोदय

सेंट कोलंबस स्कूल

कैंट छावनी, नई दिल्ली

विषय : कक्षा अध्यापिका के प्रति किए गए दुर्व्यवहार पर क्षमा प्रार्थना

महोदय

कक्षा अध्यापिका श्रीमती शीला शर्मा जी के प्रति मैंने जो अभद्र व्यवहार किया, उसके लिए मैं बहुत लज्जित हूँ और हृदय से क्षमा याचना करता हूँ।

आज दूसरे पीरियड में मैं पिछली सीट पर बैठा था। मेरी साथ वाली सीट पर बैठे हुए छात्र आपस में बातचीत कर रहे थे। अध्यापिका महोदया इतिहास पढ़ा रही थीं। उन्होंने मुझे कहा कि मैं उनकी ओर ध्यान नहीं दे रहा और बातें कर रहा हूँ, जबकि मैं पूरी लगन के साथ उनकी बातें सुन रहा था। मुझे उनका इस तरह कक्षा में डाँटना बुरा लगा। कक्षा में इस बात को सभी जानते हैं कि मैं कक्षा में बातें करने के बिलकुल पक्ष में नहीं हूँ। अध्यापिका की डाँट से मैं अपना आपा खो बैठा। मैंने अध्यापिका महोदय के सामने ज़ोर से जवाब दे दिया। उन्होंने भी उत्तेजित होकर मुझे कक्षा के बाहर निकाल दिया और मेरी शिकायत लिखकर आपके पास भेज दी।

मैं यह महसूस कर रहा हूँ कि अध्यापिका महोदया के प्रति मेरा व्यवहार अभद्र व अशिष्ट था। वे मेरी अध्यापिका हैं और मैं उनका हृदय से सम्मान करता हूँ। मैं अपने आचरण पर लज्जित हूँ और अपनी गलती के लिए क्षमा प्रार्थना करता हूँ। मैं आपको विश्वास दिला रहा हूँ कि भविष्य में मैं कभी भी शिकायत का मौका नहीं दूँगा। यह मेरी पहली और आखिरी गलती होगी। मुझे आशा है कि आप मुझे क्षमा कर देंगे।

आपका आज्ञाकारी शिष्य

क०ख०ग०

कक्षा-9वीं ‘ब’