CBSEclass 7 Hindi (हिंदी)EducationHindi Grammarletters/पत्र लेखनNCERT class 10thPunjab School Education Board(PSEB)

आवेदन पत्र : अपनी प्रधानाचार्या को आवेदन-पत्र लिखिए।


ग्यारहवीं कक्षा में विज्ञान विषय लेने के लिए अपनी प्रधानाचार्या को आवेदन-पत्र लिखिए।


परीक्षा भवन

नई दिल्ली

दिनांक : 28 मार्च, 20XX

प्रधानाचार्या

सर्वोदय विद्यालय

मयूर विहार, फेस – I

नई दिल्ली

विषय : विज्ञान विषय देने के लिए

माननीय महोदया

निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय की दसवीं कक्षा की छात्रा हूँ। मैंने अभी अपनी बोर्ड की परीक्षाएँ दी हैं। मेरे पिताजी की इच्छा है कि मैं डॉक्टर बनूँ। मेरी भी विज्ञान में विशेष रुचि है। विज्ञान में मेरे अच्छे अंक हैं। विद्यालय में होने वाली ‘पूर्व परीक्षा’ में भी मैंने 87 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं तथा विज्ञान में तो मुझे 94 प्रतिशत अंक मिले हैं।

अत: मैं आपसे प्रार्थना करती हूँ कि आप मुझे ग्यारहवीं कक्षा में ‘विज्ञान विषय’ लेने की अनुमति प्रदान करें, ताकि मैं अपने जीवन-लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में अग्रसर हो सकूँ। आपकी अति कृपा होगी।

धन्यवाद

आपकी आज्ञाकारिणी शिष्या

अ०ब०स०

कक्षा-10 ‘ए’