CBSEclass 7 Hindi (हिंदी)Comprehension PassageEducationNCERT class 10thPunjab School Education Board(PSEB)अपठित गद्यांश (Comprehension in Hindi)

अपठित गद्यांश : मातृभाषा


दिए गए गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए –


मातृभाषा विचारों के आदान-प्रदान का सर्वोत्तम साधन है। अपने विचारों और भावों की अभिव्यक्ति बालक जितनी सहजता, स्पष्टता और प्रभावी रूप से अपनी मातृभाषा में कर सकता है उतनी किसी अन्य भाषा में नहीं। इसी के माध्यम से बालक अपने आस-पास के लोगों के साथ संबंध स्थापित करता है, दैनिक जीवन के छोटे-बड़े सभी कार्यकलापों में भाग लेता है। मातृभाषा में लिखी नीति संबंधी कहानी लेख, नाटक, कविता आदि के अध्ययन से बच्चों में नैतिक विकास होता है। अन्य भाषाओं के माध्यम से विविध विषयों को सीखने में उसे अपेक्षाकृत अधिक समय तथा मानसिक शक्ति लगानी पड़ती है।


(क) विचारों के आदान-प्रदान का सर्वोत्तम साधन क्या है?

(i) मातृभाषा

(ii) विदेशी भाषा

(iii) संस्कृत भाषा

(iv) लोकभाषा

(ख) मातृभाषा के अलावा अन्य भाषा सीखने में बच्चों को किस कठिनाई का सामना करना पड़ता है?

(i) अधिक धन खर्च करना पड़ता है।

(ii) उन्हें विदेश जाना पड़ता है

(iii) उन्हें खेलों से दूर रहना पड़ता है

(iv) अधिक समय तथा मानसिक शक्ति लगानी पड़ती है।

(ग) मातृभाषा के प्रयोग के कोई दो लाभ बताइए।

(घ) बच्चों का नैतिक विकास किसके अध्ययन से हो सकता है?