अनौपचारिक पत्र : पिताजी को धन्यवाद पत्र


आपके जन्मदिवस पर पिता जी ने आपको 3000 रुपये की राशि उपहारस्वरूप दी है। उस राशि का आप किस प्रकार सदुपयोग करना चाहते हैं? इसकी चर्चा करते हुए पिता जी को धन्यवाद पत्र लिखिए।


परीक्षा भवन

नई दिल्ली-110064

दिनांक : 16 मई 2018

पूज्य पिता जी

सादर चरणस्पर्श!

मुझे आज ही आपका पत्र मिला। पत्र के साथ-साथ 3000 रुपये उपहारस्वरूप दी गई राशि भी प्राप्त हुई। मुझे बहुत खुशी हुई।

आप जानना चाहेंगे कि मैं आपके द्वारा भेजे गए रुपये को कैसे खर्च करना चाहता हूँ। आप जानते हैं कि मुझे फोटोग्राफी का बहुत शौक है। पिछले वर्ष मैंने आपसे एक कैमरा ले देने के लिए अनुरोध किया था, लेकिन आपने लेकर देने से मनाकर दिया था। कैमरा में अब भी लेना चाहता हूँ, लेकिन मैं नहीं लूँगा। कारण यह है कि एक दिन हमारे विद्यालय में एक बच्चे का जन्मदिन था। उस दिन उसने हमें और हमारी अध्यापिका को साथ लेकर पास के अंधविद्यालय में गया। वहाँ छोटे-छोटे बच्चे थे, जो देख नहीं सकते थे। उसने वहाँ उन बच्चों को खाने की चीजें दीं। उपहार दिए। उसे अपने मन में जो खुशी हुई होगी, वह उसके चेहरे पर साफ-साफ झलक रही थी। तभी मैंने मन में निर्णय ले लिया था कि मैं भी अपना जन्मदिवस इसी प्रकार मनाऊँगा। शेष पैसों से ज्ञानवर्धक पुस्तक खरीद लूँगा। आशा है कि आप मुझे ऐसा करने की अनुमति देंगे।

माता जी को चरण स्पर्श और संजना को प्यार!

आपका प्रिय पुत्र

क•ख•ग•