अनौपचारिक पत्र : चाचा जी को धन्यवाद पत्र


जन्मदिन पर चाचा जी द्वारा भेजे गए उपहार के लिए धन्यवाद पत्र।


परीक्षा भवन

नई दिल्ली-110064

दिनांक : 17 अगस्त 2008

आदरणीय चाचा जी

सादर प्रणाम!

आशा है कि आप सकुशल होंगे। आपने मेरे जन्मदिन पर जो आशीर्वाद एवं उपहार भेजा है, उसके प्रति मैं आपका आभार व्यक्त करता हूँ। यह उपहार मेरे प्रति आपके स्नेह का परिचायक है। उपहार के रूप में आपने जो सुंदर घड़ी भेजी है, वह मेरे सभी मित्रों को बहुत पसंद आई है। आपका यह उपहार मुझे समय का पाबंद बनाएगा। मुझे घड़ी की आवश्यकता भी बहुत थी। आपकी इस अमूल्य भेंट को मैं सदैव सँभालकर रखूँगा।

चाचा जी को मेरा सादर अभिवादन कहिएगा।

आपका भतीजा

क०ख०ग०