CBSEEducationअनुच्छेद लेखन (Anuchhed Lekhan)

अनुच्छेद लेखन: इंटरनेट की दुनिया


इंटरनेट की दुनिया


विज्ञान ने मनुष्य को अनेक शक्तियाँ, सुख-सुविधाएँ तथा क्रांतिकारी उपकरण दिए हैं, जिनमें इंटरनेट एक अत्यधिक महत्त्वपूर्ण, बलशाली एवं गतिशील सूचना का माध्यम है। यह अनेक कम्प्यूटरों का एक जाल है, जिसके सहयोग से आज का मनुष्य विश्व के किसी भी भाग से किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त कर सकता है। सन् 1986 में इंटरनेट का आरम्भ हुआ था। इंटरनेट से ज्ञान के क्षेत्र में अद्भुत क्रांति आ गई है। ज्ञान, विज्ञान, खेल, शिक्षा, संगीत, कला, फिल्म, चिकित्सा आदि सबकी जानकारी इंटरनेट से उपलब्ध हो जाती है। इससे देश-विदेश के समाचार, मौसम, खेल संबंधी ताजा जानकारी प्राप्त होती है। आजकल इन्टरनेट के कार्यक्रमों की बहुत अधिक माँग है। इंटरनेट से विज्ञान, व्यवसाय व शिक्षा के क्षेत्र में अनेक कार्य होने लगे हैं, जिससे समाज में बेरोजगारी समाप्त हो सकती है। इससे उद्योग, प्रोद्यौगिकी शिक्षा, राजनीति, व्यापार, खेल-कूद, स्वास्थ्य, धर्म, योग, वास्तुकला प्रबन्धन, सूचना प्रोद्यौगिकी आदि अनेक विषयों के बारे में सूचनाएँ और आँकड़े प्राप्त होते हैं। इससे मौसम विज्ञान और भूकंप विज्ञान से संबंधित पूर्वानुमान लगाने, तेल एवं प्राकृतिक गैस के भंडारों का पता लगाने, दूर-संवेदी आकलन करने में सहायता मिलती है। साथ ही अस्पतालों एवं चिकित्सा से संबंधित नवीनतम जानकारी और भौगोलिक सूचनाओं से संबंधित जानकारी भी मिलती है। इंटरनेट सभी के लिए उपयोगी है, लेकिन इसका प्रयोग करते समय सावधानी की आवश्यकता होती है जिससे हमारा डाटा सुरक्षित रह सकता है। इसका दुरुपयोग होने से भी बचाया जा सकता है। जल्दबाजी करने से हमारी सूचना व धन किसी दूसरे के पास पहुँच सकते हैं। अत: हमें इंटरनेट का प्रयोग करते समय अत्यंत सावधानी बरतनी चाहिए।